IIT कानपुर के अलग-अलग विभागों में आरईओ (REO) की रिक्तियों का भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in/doad/reo-recruitment पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हाइलाइट्स:

  • IIT कानपुर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी।
  • 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी 2 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी।
  • 30 जून तक करें आवेदन।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर (IIT Kanpur) ने प्रिंसिपल रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (Principal REO) और रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (REO) ग्रेड- 1 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के आधार पर बढ़िया सैलरी दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती अभियान अलग-अलग विभागों में आरईओ (REO) की रिक्तियों का भरने के लिए चलाया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in/doad/reo-recruitment पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती की जरूरी डीटेल्स को ध्यान से पढ़ें। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

आईआईटी कानपुर के एडवांस सेंटर फॉर मेटेरियल साइंस, सेंटर फॉर लेजर एंड फोटोनिक्स, फिजिक्स, मेटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एसईई और एसआईआईसी विभागों में 07 रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (REO) ग्रेड- 1 और प्रिंसिपल रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (Principal REO) के लिए 07 पद खाली है।

कितना मिलेगा वेतन?
पद : प्रिंसिपल रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (Principal REO)
वेतनमान : 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये तक
लेवल (7वें सीपीसी के अनुसार): 13

पद : सभी रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (REO) ग्रेड- 1
वेतनमान : 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
लेवल (7वें सीपीसी के अनुसार): 11

आयु सीमा
आरईओ (ग्रेड 1) के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है और प्रिंसिपल आरईओ के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है।

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिला और विदेश के उम्मीदवारों की श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी आवेदकों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा।