सरकार रेल कर्मचारियों को फ्रंट लाइन कोरोना वैरियर्स घोषित करें। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने यह मांग उठायी है। साथ ही कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ईस्‍ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर रेल कर्मचारियों को सरकार फ्रंट लाइन कोरोना वैरियर्स घोषित करने की लगातार मांग उठा रही है। मांग पूरा नहीं करने पर 7 जून को सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सोशल मीडिया पर देशभर में महा अभियान की शुरुआत की जा रही। बताया गया कि अभियान को सफल बनाने के लिए ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को डीडीयू मंडल स्थित सभी शखाओं के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया |

इस दौरान ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दोराहा मापदंड अपना रही है। सरकार का रवैया रेल कर्मचारियों के प्रति ठीक नहीं हैं। आज कोरोना महामारी में देश की सेवा करते हुए लगभग 2500 रेल कर्मचारी शहीद हो गए एवं हजारों संक्रमित हुए। फिर भी रेल कर्मियों को सरकार द्वारा फ्रंट लाइन कोरोना वैरीयर्स घोषित नहीं किया जा रहा है।