कोरोना की दूसरी लहर ने देहरादून में रेलवे स्टेशन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। यहां लोको पायलट समेत कई रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर ने देहरादून में रेलवे स्टेशन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। यहां लोको पायलट समेत कई रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।

रेलवे स्टेशन में आरक्षण कार्यालय के चार कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आए हैैं। इस कारण आरक्षण कार्यालय में फिलहाल दो खिड़कियों पर ही कामकाज किया जा रहा है। पहले चार खिड़कियों पर टिकट की बुकिंग होती थी। लोको लॉबी में कुछ लोको पायलट और उनके सहायक संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा भी कुछ कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे रेलवे प्रशासन के समक्ष कामकाज की गति बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। इसके अलावा  कुछ कर्मचारियों के परिजन भी इस कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। 

यात्रियों की संख्या में आई कमी कोरोना का प्रसार बढऩे से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में खासी कमी आई है। दिल्ली जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की संख्या नाममात्र की रह गई है। अन्य ट्रेनों का भी यही हाल है। हालांकि, पूर्वांचल जाने वाली उपासना एक्सप्रेस अभी भी पूरी यात्री क्षमता के साथ चल रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस ट्रेन से जाने वाले अधिकांश लोग मजदूर तबके के हैं, जो अपने घरों को रवाना हो रहे हैं।