गुजरात लोक सेवा आयोग ने राज्य कर निरीक्षक के पद पर कुल 243 रिक्तियां निकाली हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तक है।

हाइलाइट्स:

  • GPSC ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर पद पर निकाली भर्ती
  • ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई
  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021
  • जुलाई में हो सकता है प्री एग्जाम

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने राज्य कर निरीक्षक के पर भर्ती (GPSC State Tax Inspector Recruitment) 2021 के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 243 खाली पदों पर नौकरी पाने का मौका है। ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च से शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तक है।

7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी
गुजरात में स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर पद नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी दी जाएगी। पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अंतर्गत 5 साल के लिए 38,090 रुपये (फिक्स पे) होगा। जबिक 39,900 से 1 लाख 26 हजार 600 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 16 मार्च 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2021
प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख (टेंटेटिव) – 25 जुलाई 2021
प्री एग्जाम रिजल्ट (टेंटेटिव) – सितंबर 2021

जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त हो, उससे ग्रेजुएशन की डिग्री कोर्स किया होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान और गुजराती और हिंदी भाषा आती हो।

लास्ट ईयर वाले भी कर सकते हैं अप्लाई या नहीं?
जो उम्मीदवार, अभी अंतिम सेमेस्टर या लास्ट ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकत हैं। हालांकि, उम्मीदवार को मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी क्वालिफिकेशन के डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। जैसा कि भर्ती अधिसूचना में बताया गया है। इसके अलावा, उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 20 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए।

जानिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और 31 मार्च 2021 को या उससे पहले भेज सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।