ट्रेनों का समान्य परिचालन बंद है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये सभी रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित हैं।

कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों का समान्य परिचालन बंद है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इन्दौर-चण्डीगढ़, इन्दौर-ऊधमपुर, इन्दौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनस-हज़रत निजामुद्दीन तथा मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी। ये सभी रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित हैं। बता दें कि होली का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में होली पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं इनका पूरा टाइमटेबल..

02909/02910 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 3 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 02909 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से सांय 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02910 हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा तथा मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09009/09010 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 09009 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली दूरंतो सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को मुम्बई सेन्ट्रल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09010 नई दिल्ली- मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.35 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी वडोदरा, रतलाम तथा कोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 09337/09338 इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 09337 इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को इन्दौर से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09338 दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 03.00 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.30 बजे इन्दौर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडनगर (09337 का एकतरफा ठहराव) चन्द्रावतीगंज जं0, रतलाम जं0, मन्दसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर जं0 तथा रेवाड़ी जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09307/09308-इन्दौर-चण्डीगढ़-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 09307-इन्दौर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक गुरूवार को इन्दौर से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे चण्डीगढ़ पहुंचेगी। वापसी दिशा 09308 चण्डीगढ़-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को चण्डीगढ़ से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.10 बजे इन्दौर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, उज्जैन जं0, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जं0, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा जं0, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी तथा अम्बाला छावनी जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

09241/09242 इन्दौर-ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 09241 इन्दौर-ऊधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को इन्दौर से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.50 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा 09242 ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को ऊधमपुर से पूर्वाह्न 11.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे इन्दौर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, उज्जैन जं0, नागदा जं0, भवानी मण्ड़ी, कोटा जं0, सवाई माधोपुर, मथुरा जं0, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक जं0, जींद जं0, जाखल जं0, धूरी जं0, लुधियाना जं0, जालन्धर कैन्ट, पठानकोट कैन्ट एवसं जम्मू तवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09325/09326 इन्दौर-अमृतसर-इन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 09325 इन्दौर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को इन्दौर से सांय 07.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09326 अमृतसर-इंन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को अमृतसर से मध्यरात्रि 01.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.55 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जं0, धौलपुर, आगरा छावनी, राजा की मंडी (09326 का एकतरफा ठहराव), मथुरा जं0, पलवल, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी जं0, सरहिंद, लुधियाना जं0, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वहीं वेस्टर्न रेलवे भी छह अतिरिक्त विशेष ट्रेनों को चलाएगा। वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वेस्टर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वलसाड-जोधपुर, वलसाड-कानपुर, अहमदाबाद-बरौनी, अहमदाबाद-गोरखपुर, हापा-बिलासपुर और ओखा-नाथद्वारा के बीच ट्रेन शुरू की जा रही हैं। जो ट्रेनें शुरू की जा रही हैं, उनमें ट्रेन 09055 के लिए बुकिंग 20 फरवरी 2021; ट्रेन 09243, 09239 व 09575 की बुकिंग 21 फरवरी 2021; ट्रेन 09483 व 09489 की बुकिंग 23 फरवरी से शुरू होगी। इनकी बुकिंग नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटर्स औऱ आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी।

09055/09056 वलसाड-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09055- यह ट्रेन मंगलवार को चलेगी और शाम 7 बजे वलसाड से छूटकर नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसणा, पालनपुर, मारवाड़, पाली मारवाड़, होते हुए अगले दिन सुबह 08:55 पर जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन 09056- साप्ताहिक स्पेशल जोधपुर-वलसाड; यह ट्रेन 24 फरवरी से हर बुधवार को चलेगी. जोधपुर से शाम 6:40 पर छूटकर अगले दिन 08:55 सुबह वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन पाली मारवाड़, मारवाड़, फालना, पिंदवाड़ा, पालनपुर, महेसणा, साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच और सूरत से होकर गुजरेगी।

09243/09244 वलसाड-कानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  09243- यह ट्रेन 24 फरवरी से हर बुधवार चलेगी। वलसाड से रात 10:15 पर छूटकर अगले दिन शाम 7:30 पर कानपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन भेस्तान, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, झांसी और औराई से होकर गुजरेगी। ट्रेन 09244- सुपर फास्ट वीकली स्पेशल कानपुर-वलसाड; 26 फरवरी से हर शुक्रवार चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सुबह 8:00 बजे से छूट कर अगले दिन सुबह 5:40 पर वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन औराई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव और भेस्तान से होकर गुजरेगी।

09483/09484 अहमदाबाद-बरौनी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 09483- यह ट्रेन 1 मार्च से हर दिन चलेगी। यह ट्रेन रात 12:25 से छूटकर अगले दिन शाम 640 पर बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद वडोदरा,सूरत, नंदूरबार, भुसावल, इटारसी, हबीबगंज, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गपुर, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज छेवकी, बक्सर, आरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, और समस्तीपुर से होकर गुजरेगी। ट्रेन 09484- बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल; यह ट्रेन 3 मार्च से हर दिन चलेगी। बरौनी से शाम 7:30 पर छूटकर तीसरे दिन दोपहर 12:40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, आरा, बक्सर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, खजुराहो, टीकमगढ़, ललितपुर, हबीबगंज, इटारसी, भुसावल, सूरत, वडोदरा, आणंद से होकर गुजरेगी।

09489/09490 अहमदाबाद-गोरखपुर सप्ताह में 6 दिन स्पेशल ट्रेन  09489- यह ट्रेन 2 मार्च से सोमवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी 6 दिन चलेगी। अहमदाबाद से सुबह 9:10 बजे उठकर अगले दिन शाम 6:15 पर गोरखपुर पहुंचेगी। आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, विदिशा, सागर, दामोह, कटनी, मैहर, सतना, वाराणसी, मऊ और देवरियासदर से होकर गुजरेगी। ट्रेन 09490- गोरखपुर से अहमदाबाद- यह ट्रेन 3 मार्च से हफ्ते में मंगलवार को छोड़कर शेष 6 दिन चलेगी। गोरखपुर से रात 9:30 पर छूटकर देवरियासदर, मऊ, वाराणसी, सतना, मैहर, कटनी, दामोह, बीना, विदिशा, उज्जैन, रतलाम, दाहोद , छायापुरी और आणंद होते हुए तीसरे दिन सुबह 4:10 पर अहमदाबाद पहुंचेगी।

09239/09240 हापा- बिलासपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  09239-यह ट्रेन 27 फरवरी से हर शनिवार छूटेगी। हापा से रात 09:55 पर छूटकर तीसरे दिन रात 3:00 बजे राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, जलगांव, भुसावल, नागपुर, दुर्ग और रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन 09240- बिलासपुर से हापा सुपरफास्ट वीकली स्पेशल- 1 मार्च से हर सोमवार चलेगी। बिलासपुर से सुबह 10:45 पर छूटकर रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, जलगांव, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट होते हुए अगले दिन दोपहर 3:30 पर हापा पहुंचेगी।

09575/09576 ओखा- नाथद्वार सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09575- यह ट्रेन  24 फरवरी से हर बुधवार को चलेगी। ओखा से सुबह 08:20 बजे छूटकर द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदेसर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मवली होते हुए अगले दिन सुबह 05:55 पर नाथद्वारा पहुंचेगी। ट्रेन 09576- नाथद्वारा से ओखा- यह ट्रेन 25 फरवरी से हर गुरुवार चलेगी। नाथद्वारा से रात 08:55 पर छूटकर मवली, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदेसर, रतलाम, दाहोद, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, हापा, जामनगर और द्वारका होते हुए अगले दिन शाम 06:55 बजे ओखा पहुंचेगी।