Covid 19 Vaccination : कोविड-19 महामारी को हराने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से अपने फ्रंटलाइन कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर पहले चरण में टीका लगाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं. इन कर्मचारियों को प्रायोरिटी पर कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित किए जाने का काम चल रहा है. इसी संबंध में रेलवे बोर्ड (Railway Board) के समक्ष रेल यूनियन की तरफ से अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की एक सूची प्रस्‍तावित रूप से भेजी गई है, जिसमें रेलवे के मेडिकल स्‍टाफ से लेकर, रनिंग स्‍टाफ (लोको एवं ट्रैफ‍िक), ट्रैफ‍िक स्‍टाफ, कमर्शियल से लेकर तकनीकी स्‍टाफ के लाखों कर्मचारी शामिल हैं.

रेलकर्मी यूनियन NFIR की तरफ से रेलवे बोर्ड को भेजी गई चिट्ठी में पदनाम प्रस्‍तावित रूप में भेजकर इन्‍हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के पहले चरण में वैक्‍सीन लगाने की सलाह दी गई है. दरअसल, रेलवे के इस फ्रंटलाइन स्‍टाफ को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है. ये कर्मचारी हैं…

मेडिकल स्टाफ:
• सभी रेलवे डॉक्टर (अनुबंध और विशेषज्ञों पर काम करने वाले लोगों सहित)
• सभी नर्सिंग कार्मिक (नर्सिंग अधीक्षक, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक), नर्सिंग अधिकारी

फार्मेसी अधिकारी सहित सभी फार्मासिस्ट
• सभी फिजियोथेरेपिस्ट और फिजियोथेरेपी अधिकारी
• सभी आहार विशेषज्ञ, डेंटल स्टाफ
• अस्पताल प्रयोगशालाओं में काम करने वाले सभी कर्मचारी
• सभी तकनीशियन, जिनमें रेडियोग्राफर, कार्डियक, ईसीजी, ओटी असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट आदि शामिल हैं, रेलवे हाइटेक / यूनिट इकाइयों में काम कर रहे हैं
• सभी स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक
• रेलवे हॉस्पिटल्स / स्वास्थ्य इकाइयों में कार्यरत सभी मंत्रालयिक कर्मचारी
• एक्सटेंशन एजुकेटर
• अस्पताल के रसोई में काम करने वाले सभी कर्मचारी (रसोइया / हलवाई / रसोई प्रबंधक / स्टोर कीपर)
• सभी अस्पताल के परिचारक, सफाई कर्मचारी और सफाई कर्मचारी
• रेलवे अस्पतालों में सभी सुरक्षा कार्मिक

रनिंग स्टाफ (लोको एंड ट्रैफिक):
• एएलपी सहित सभी लोको पायलट और शंटिंग संचालन करने वाले
• सभी ट्रेन गार्ड।
• सभी लोको इंस्पेक्टर / क्रू कंट्रोलर / पावर कंट्रोलर आदि
• लोको पायलट, गार्ड और क्रू लॉबी के रनिंग रूम में काम करने वाले सभी कर्मचारी

ट्रैफिक स्‍टाफ:
• ASMs सहित सभी स्टेशन मास्टर्स
• सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर
• सभी अनुभाग नियंत्रक, मुख्य नियंत्रक आदि
• सभी कर्मचारी, जो यार्ड में काम करते हैं
• सभी पॉइंट्समैन / केबिनमैन
• शंटमैन, शंटिंग पोर्टर आदि सहित सभी शंटिंग स्टाफ

कमर्शियल स्‍टाफ:
• रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में काम करने वालों सहित सभी टिकट चेकिंग स्टाफ
• सभी वाणिज्यिक निरीक्षक
• ट्रेन रिजर्वेशन, गुड्स एंड ब्रेक वैन लोडिंग (गुड्स क्लर्क, पार्सल क्लर्क, रिजर्वेशन क्लर्क और सुपरवाइजर आदि) के साथ काम करने वाले सभी कर्मचारी
• पे लेवल -1/2 में लगेज पोर्टर, कमर्शियल पोर्टर और अन्य कमर्शियल स्टाफ

तकनीकी स्टाफ:
• मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एस एंड टी, सिविल इंजीनियरिंग, ओपन लाइन, कार्यशाला में स्टोर विभागों और रेलवे स्टेशनों और अन्य इकाइयों में काम करने वाले सभी एसएसई/जेई
• मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, ओपन लाइन, कार्यशाला और सिविल स्टेशनों और अन्य इकाइयों में सिविल इंजीनियरिंग विभागों में काम करने वाले कारीगरों सहित सभी तकनीशियन
• सभी वैज्ञानिक कर्मचारी (सीएमएस, सीएमए आदि)
• सभी ट्रैक मेंटेनर, गेटमैन और गेट रखवाले
• मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एस एंड टी, सिविल इंजीनियरिंग, ओपन लाइन, कार्यशाला और रेलवे स्टेशनों और अन्य इकाइयों में स्टोर विभागों में काम करने वाले सभी सहायक
• डीजल / इलेक्ट्रिक लोको / ईएमयू शेड में काम करने वाले सभी कर्मचारी