रेलवे ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को थोड़ी राहत देने का काम किया है। अब यह सभी लोग एक साल पुराने फ्री यात्रा पास से भी सफर कर सकेंगे। रेल प्रबंधन अपने अधिकारियों व कर्मियों को फ्री यात्रा पास के अलावा रियायती दर पर यात्रा करने के लिए सुविधा टिकट आदेश (पीटीओ) देता है।

एक बार जारी होने के बाद उसके बदले फ्री यात्रा पास या पीटीओ जारी नहीं किया जा सकता है। बता दें कि अधिकांश लोग अंतिम फ्री यात्रा पास 30 या 31 दिसंबर को लेते हैं। जो मई तक मान्य होता है। 24 मार्च से कोरोना के कारण दो माह तक सभी ट्रेनें बंद रही। जून के बाद भी सीमित संख्या में ट्रेनें चली। जिस कारण अधिकांश ने फ्री यात्रा पास व पीटीओ का प्रयोग नहीं किया। रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों व कर्मियों को राहत दिया है।

रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर पे (एचआरएमएस) जय कुमार जी ने 22 दिसंबर पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि दिसंबर 2019 से लेकर दिसंबर 2020 तक फ्री यात्रा पास या पीटीओ लिया है और उसका उपयोग नहीं किया है, वह अधिकारी व कर्मचारी एक्सपायरी पास व पीटीओ आफिस में जाम कर दे, उसके स्थान पर दूसरा पास व पीटीओ जारी किया जाएगा।

पर्यटन के लिए एडवांस व फ्री यात्रा पास ले लिया है, उसके दोबारा फ्री यात्रा पास नहीं दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के इस आदेश के बाद देश भर के 13 लाख अधिकारियों व कर्मियों को लाभ मिलेगा। वहीं इस संबंध में मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया की रेलवे बोर्ड ने कोरोना के कारण एक्सपायर हो चुके फ्री यात्रा पास व पीटीओ के बदले दूसरा पास व पीटीओ जारी करने का आदेश जारी किया है।