रेलवे स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) के लिए स्थापित रनिंग रूम के संचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों में होगी। लखनऊ जंक्शन के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के टीटीई रनिंग रूम के कायाकल्प की भी तैयारी शुरू कर दी है। अब प्राइवेट कर्मचारी ही इसकी सफाई, रखरखाव और खानपान की व्यवस्था देखेंगे।

लखनऊ जंक्शन पर जल्द ही प्राइवेटकर्मी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। गोरखपुर के लिए भी जल्द ही टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में सभी रनिंग रूम के संचालन की व्यवस्था निजी फर्मों को सौंप दी जाएगी। अभी तक यह जिम्मेदारी रेलकर्मी ही निभा रहे थे। जानकारों के अनुसार रनिंग रूम की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने रनिंग रूम को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है।

ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन ने भी रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है। संरक्षक टीएन पांडेय का कहना है कि लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह का यह निर्णय सराहनीय है। टिकट कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।