कोरोना काल में बंद हुई रेलवे की गति अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। रेलवे लगातार एक के बाद एक ट्रेनों को पटरी पर उतार रहा है। इससे लोगों को सुविधा तो हो रही है वहीं लोगों को अब कम से कम समय में अपने गंतव्‍य पर जाने का दूसरा साधन भी मिल रहा है। इसी कड़ी रेलवे ने कई और विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषण की है।

पुरानी दिल्ली-प्रतापगढ विशेष ट्रेन (04208/04207) पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 12 दिसंबर से शाम 07.50 बजे चलेगी। प्रतापगढ़ से इसका संचालन 13 दिसंबर से होगा। रास्ते में इसका ठहराव गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बछरांवा, रायबरेली, जैय, गोरीगंज, अमेठी तथा अंतु स्टेशनों पर होगा। 

पुरानी दिल्ली-फ़ैजाबाद विशेष ट्रेन (04205/04206) पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन 12 दिसंबर से शाम 06.20 बजे चलेगी। फैजाबाद से यह 14 दिसंबर से शाम 05.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी तथा दरयाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी । 

हावड़ा-कालका विशेष ट्रेन (02311/02312) इस विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। हावड़ा से रात  09.55 बजे यह चलती है। वापसी दिशा में हावड़ा से इसके चलने का समय रात्रि 11.55 बजे है। मार्ग में इसका ठहराव बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारी बाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भाभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेेंट्रल, फफूंद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, सब्जी मंडी, आदर्श नगर दिल्ली, समालखा, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, चंडीगढ तथा चंडी मंदिर स्टेशनों पर होगा।