कोरोना लॉकडाउन में ड्यूटी नहीं करने वाले रेलकर्मियों के वेतन से टीए भत्ता की राशि कटेगी। रेलवे बोर्ड से सोमवार को टीए कटौती का आदेश हुआ है, जो दक्षिण पूर्व जोन से चक्रधरपुर रेल मंडल में भी आया है। इधर, वेतन से टीए कटौती का आदेश जारी होने के बाद टाटानगर व चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों में नाराजगी है, क्योंकि एक रेल कर्मचारी को 18 सौ रुपये का नुकसान होगा। ग्रेड पे के अनुसार, रेलकर्मियों को टीए भत्ता राशि में तीन हजार तक का नुकसान हो सकता है। चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि रेलकर्मियों का टीए उतने दिन का कटेगा, जितने दिन रेलकर्मी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी नहीं की है। इससे पहले रेलवे में रात्रि ड्यूटी भत्ता कटौती का आदेश हुआ था, जिसमें फिलहाल नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे द्वारा विरोध जताने पर रोक लगी है।