इस साल की शुरुआत में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने CRIS द्वारा विकसित मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) का ई-पास मॉड्यूल लॉन्च किया। लॉन्च से पहले भारतीय रेलवे में पास जारी करने की प्रक्रिया काफी हद तक मैनुअल थी। इसके अलावा, रेलवे कर्मचारियों के लिए पास पर ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोई सुविधा नहीं थी। हालांकि, एचआरएमएस परियोजना के तहत सीआरआईएस द्वारा विकसित ई-पास मॉड्यूल के साथ, रेलवे कर्मचारी को न तो पास के लिए आवेदन करने के लिए कार्यालय में आना है और न ही पास जारी होने का इंतजार करना है। कर्मचारी कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ई-पास ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन और पास की पूरी प्रक्रिया मोबाइल फ्रेंडली है। पीआरएस/यूटीएस काउंटर से बुकिंग की सुविधा के अलावा आईआरसीटीसी साइट पर टिकट की पासिंग ऑनलाइन भी की जा सकती है। 

यहां जानिए पास बुकिंग से जुड़ी हर जानकारी

  • पास बुकिंग’ IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट और रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप पर ‘TRAINS’ मेनू के तहत उपलब्ध है।
  • पास बुकिंग में टिकट बुक करने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों में से कम से कम एक को पास धारक होना चाहिए।
  • यात्री आरक्षण पेज पर यात्री डिटेल देते समय, उपयोगकर्ता को बुकिंग के समय अपना पास मान्य करने के लिए ‘पास नंबर’ और ‘पास बुकिंग कोड’ देना होगा।
  • IRCTC सुविधा शुल्क अस्थायी रूप से पास बुकिंग के लिए माफ है। इसके अलावा, पास बुकिंग के लिए यात्रा बीमा सुविधा नहीं मिलेगी।
  • उपयोगकर्ता पास पर दी गई अनुमति के अनुसार अपनी यात्रा को छोड़ सकता है।