सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने और भीड़भाड़ से बचने के लिए, मध्य रेलवे ने 24 सितंबर से स्पेशल सबअर्बन ट्रेनों का की संख्या 355 से बढ़ाकर 423 कर दी है। यानी कुल 68 ट्रेनों को और शामिल कर लिया गया है।

भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे जोन ने 24 सितंबर से मुंबई में लोकल ट्रेनों की संख्यां में बढ़ोत्तर कर दी है। मौजूदा 355 ट्रेन सेवाओं के लिए मुंबई उपनगरीय ट्रेनों की अतिरिक्त सेवाओं का संचालन करेगा। मध्य रेलवे 24 सितंबर से पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए 355 स्पेशल सबअर्बन ट्रेनों का संचालन कर रहा था।

सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने और भीड़भाड़ से बचने के लिए, मध्य रेलवे ने 24 सितंबर से स्पेशल सबअर्बन ट्रेनों का की संख्या 355 से बढ़ाकर 423 कर दी है। यानी कुल 68 ट्रेनों को और शामिल कर लिया गया है।

संख्या में वृद्धि से मुंबईकरों को कोविड-19 के के विपरीत समय में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने में मदद मिलेगी। सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करना होगा और मास्क पहनना होगा।

रेलवे के मुताबिक इससे कसारा स्टेशन से 9 लोकल ट्रेन रवाना होंगी, जिनमें से पांच अप तो 4 डाउन मार्ग पर संचालित की जा रही है। कसारा-कल्याण स्टेशन से 6 लोक ट्रेन चलाई जा रही हैं। कर्जत स्टेशन से 9, ठाणे-कर्जत स्टेशन से 2, कल्याण-कर्जत स्टेशन से 3 लोकल ट्रेन रवाना होंगी जिसमें से 2 डाउन तो 1 अप मार्ग पर चलाई जा रही है।