ग्रुप डी के करीब 10 हजार पदों के लिए रेलवे जल्द निकालेगा आवेदन

jobs_1456475887







रेलवे में नौकरी चाह देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर। रेलवे जल्द ही ग्रुप डी के करीब 10 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रेल भर्ती प्रकोष्ठ इलाहाबाद द्वारा शीघ्र ही ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। पिछले दिनों ही उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की ओर से रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) को ब्यौरा भेजा है।









इसके अलावा स्विचमैन, ट्रैकमैन, केबिनमैन, लीवरमैन, प्वाइंटसमैन, कीमैन, शंटर, वेल्डर, फिटर आदि के भी सैकड़ों पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को देखते हुए पिछले दिनों ही एनसीआर मुख्यालय की ओर से आरआरसी इलाहाबाद को ग्रुप डी के 9800 पदों पर नियुक्ति के लिए इंडेंट भेजा है। मुख्यालय से मिला यह ब्यौरा आरआरसी इलाहाबाद को मिल चुका है। अब आरआरसी इलाहाबाद ने इसके एप्रूवल के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मानी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एनसीआर में रिक्त पदों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही ग्रुप डी के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आरआरसी इलाहाबाद को एप्रूवल दे दिया जाएगा। हालांकि अभी तय नहीं है बोर्ड कितने पदों का एप्रूवल देगा। आरआरसी इलाहाबाद के चेयरमैन विवेक प्रकाश ने एनसीआर मुख्यालय से ग्रुप डी के रिक्त पदों का ब्यौरा मिलने की पुष्टि की है।