राजधानी में शोहदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के अलग-अलग स्थानों पर तीन छात्राओं से छेड़खानी हुई। छेड़खानी का विरोध करने पर बेखौफ शोहदों ने मड़ियांव के फैजुल्लागंज में एक स्कूल में घुसकर एक छात्रा को पीट दिया । हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड पर शोहदे ने बीएससी छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा कालेज से वापस आ रही थी। किसी तरह बचकर भागी छात्रा घर में घुसी तो शोहदा भी घर में घुस गया और गलत हरकत करने लगा। इसी तरह मड़ियांव में मनचलों ने नौबस्ता पुलिया के पास छात्रा का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। इन मामलों की पुलिस से शिकायत की गयी है। कहीं कार्रवाई हुई तो कहीं जांच की बात पुलिस ने कही है-

विरोध पर कालेज में घुसकर छात्रा को पीटा

लखनऊ (एसएनबी)। मड़ियांव के फैजुल्लागंज में पिछले कई दिनों से शोहदे इंटर की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे। कई बार छात्रा ने उनकी हरकतों का विरोध किया, तो दबंगों ने परिवार को खत्म करने की धमकी दी। मंगलवार को शोहदों का हौसला बढ़ा और स्कूल में घुसकर छात्रा को पीट दिया। घटना के बाद शोहदे भाग निकले। छात्रा की मदद के लिए आगे आने के बाद प्रिंसिपल ने उसे ही कालेज से निष्कासित कर दिया। पीड़िता ने वूमेन पॉवर लाइन में शिकायत करने के बाद बुधवार दोपहर महिला थाने में दो शोहदों व कालेज प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने शोहदों को गिरफ्तार कर लिया। मड़ियांव निवासी रेशमा (काल्पनिक नाम) पास ही स्थित एसएसजेडी इंटर कालेज में बारहवीं की छात्रा है। रेशमा ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोहल्ले में ही रहने वाले राजवर्धन, अरुण व उसके साथी कालेज आते-जाते उसपर फब्तियां कसते और छेड़छाड़ करते थे। लोकलाज के चलते रेशमा छेड़छाड़ का दंश झेलती रही। उसकी खामोशी देख शोहदों के हौसले बढ़ गये। सोमवार को राजवर्धन ने साथियों संग कालेज जाते वक्त रेशमा को रास्ते में रोक लिया। उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगे। मंगलवार सुबह रेशमा कालेज जा रही थी। रास्ते में राजवर्धन ने साथियों संग रेशमा को रोक लिया। राजवर्धन ने हाथ पकड़कर शादी का दबाव बनाने लगा। हाथ छुड़ाकर रेशमा भागते हुए कालेज पहुंची। रेशमा ने बताया कि दोपहर करीब ग्यारह बजे इंटरवल होने पर राजवर्धन साथी अरुण व अन्य के साथ कालेज में आ गया। उसने रेशमा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। रेशमा मदद के लिए चींखती रही लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। घटना को अंजाम देने के बाद शोहदे भाग निकले। रेशमा ने बताया कि मदद के बजाए प्रिंसिपल अम्बरीश ने उसे कमरे में बुलाया। रेशमा की सारी बात सुनकर मदद करने के बजाए प्रिंसिपल ने उसे कालेज से ही निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया। रोती-बिलखती रेशमा घर पहुंची और परिवारवालों को सारी बात बताने के साथ वूमेन पॉवर लाइन में शिकायत की। वूमेन पॉवर लाइन ने सारी बात सुनने के बाद महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। पीड़िता बुधवार को पिता के साथ महिला थाने पहुंची। उसने इंस्पेक्टर महिला थाना कनकलता दुबे को पीड़ा बताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित राजवर्धन व अरुण को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि कालेज प्रिंसिपल अम्बरीश शुक्ल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कालेज मैनेजर चन्द्रकांत मिश्रा का कहना है कि छात्रा के साथ बदसलूकी की जानकारी मिली थी। रोता-बिलखता देख छात्रा को यह कहा गया था कि घर जाओ और आना तो माता-पिता को लेकर आना। छात्रा के निष्कासन की बात गलत है। स्कूल से निष्कासित मदद करने के बजाए कालेज प्रिंसिपल ने लिया शोहदों का पक्ष वूमेन पॉवर लाइन पर सुनायी पीड़ा दो शोहदे गिरफ्तार